जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी सीरियल्स से पहचान बनाने वाले एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के पुणे से हिरासत में लिया।
इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात, हाउस पार्टी में आरोप
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पीड़िता की आशीष कपूर से मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। बाद में आरोपी ने उसे अपने दोस्त की हाउस पार्टी में बुलाया। आरोप है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में पार्टी के दौरान वॉशरूम में आशीष ने उसके साथ रेप किया।
शुरुआत में दर्ज FIR में आशीष, उसके दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों का नाम था। हालांकि बाद में पीड़िता ने बयान बदलकर केवल आशीष कपूर पर आरोप लगाया।
पुलिस को नहीं मिला वीडियो सबूत
पीड़िता ने दावा किया कि इस घटना की वीडियोग्राफी भी हुई थी, लेकिन जांच में पुलिस को अभी तक कोई वीडियो सबूत नहीं मिला है।
दोस्त और पत्नी को अग्रिम जमानत
21 अगस्त को आशीष के दोस्त और उसकी पत्नी ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, जो मंजूर कर ली गई। जांच में सीसीटीवी और गवाहों के बयान से यह बात सामने आई कि पार्टी के दौरान पीड़िता और आशीष वॉशरूम में साथ गए थे और बाहर न आने पर मेहमानों ने दरवाजा खटखटाया था। इसी दौरान वहां बहस और झगड़ा हुआ, जो सोसाइटी गेट तक पहुंचा। पुलिस के अनुसार, आशीष के दोस्त की पत्नी ने ही PCR कॉल की थी।
किन शोज़ में दिखे आशीष कपूर
आशीष कपूर टीवी सीरियल ‘देखा एक ख्वाब’ में अहम रोल से चर्चा में आए थे। इसके अलावा उन्होंने लव मैरिज अरेंज्ड मैरिज, वो अपना सा, सात फेरे, सरस्वतिचंद्र, बंदिनी, सावित्री, चांद छुपा बादल में और लवण्या जैसे सीरियल्स में काम किया। आखिरी बार वे मोल्की सीजन 2 में दिखाई दिए थे।