जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान की आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में 8 अक्टूबर को किए गए हमले का नया वीडियो सार्वजनिक किया है।
वीडियो में समूह ने दावा किया है कि उसके हमलावरों ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी जवानों से भारी नुकसान कराया और कई हथियार-साजो-सामान बरामद किए।
वीडियो में दिखाए गए दृश्यों के अनुसार TTP के लड़ाकों ने सैनिकों के हथियार, दो हिलक्स पिकअप वाहन, एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन कैमरा और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद अपने कब्जे में लिया। समूह ने कहा कि इस कार्रवाई में लगभग 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि रक्षा मंत्रालय या सेना की ओर से पहले जारी आंकड़ों में 11 हताहतों की बात कही गई थी।
हमले का नेतृत्व TTP के शीर्ष कमांडर अहमद काजिम ने करने का दावा वीडियो में किया गया है। काजिम को समूह का ‘शैडो गवर्नर’ बताया जाता है और 21 अक्टूबर को उसकी गिरफ्तारी या सूचना देने वाले के लिए पाकिस्तान सरकार ने 10 करोड़ रुपये इनाम घोषित किए थे।
वीडियो में काजिम सीधे सेना के शीर्षाधिकारियों और खासकर सेना प्रमुख आसिम मुनीर को निहायत ही चुनौतिपूर्ण लहजे में चुनौती देता दिखाई देता है। उसने कहा कि मुजाहिद्दीन ने दुश्मन से बहुत सी सामग्री हासिल की है और लड़ाई जारी रहेगी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह हमला कुर्रम जिले के डोगर इलाके में लगे जोगी सैन्य किले पर हुआ था। TTP ने कहा कि ऑपरेशन में उसके लड़ाकों ने किले से सैन्य उपकरण और गोला-बारूद ले लिए, और उन्होंने सैनिकों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक बस हादसा, भीषण आग में झुलसकर 12 की मौत
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक बस हादसा, भीषण आग में झुलसकर 12 की मौत
पाकिस्तानी सेना की ओर से इस वीडियो पर फिलहाल कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न तो सेना ने TTP के दावों की स्वतंत्र पुष्टि की है और न ही घटनास्थल की स्थिति पर विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि TTP की बढ़ती सक्रियता और ऐसे वीडियो दावे सुरक्षा चुनौतियों की गवाही देते हैं; इससे पाकिस्तान के भीतर सैन्य और नागरिक सुरक्षा दोनों पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है। सेना-सरकार की तरफ से अबतक उठाए जाने वाले कदमों और जांच के निष्कर्षों पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
