जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम आपके सामने एक और ताजा वीडियो लेकर आये हैं। ये वीडियो है TTE की दादागिरी का। दरअसल
बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीटीई बिना टिकट पकड़े जाने वाले शख्स को थप्पड़ जड़ दिया है। उन्होंने एक नहीं कई और थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो वायरल होने के फौरन बाद रेलवे ने टीटीई के खिलाफ बेहद कड़ा कदम उठाया और फौरन उसको निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्रा के पास टिकट नहीं होता है तो टीटीई पूरी तरह से गुस्सा में आ जाता है और यात्री के माफी मांगने पर वो लगातार उसको थप्पड़ जडऩे लगता है।
इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लेता है लेकिन जब टीटीई को पता चलता है कि उसका वीडियो किसी ने बना लिया है तो उसपर हमला कर देता है और पूरे बोगी में अन्य लोग टीटीई की इस हरकत से डर जाते हैं। इस पूरी घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जारी निलंबन पत्र के अनुसार आरोपी रेलकर्मी का नाम प्रकाश है जो लखनऊ में पदस्थापित था। उसे तात्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
