जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झपकी लेते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसी अहम मुद्दे पर प्रेस ब्रीफिंग चल रही थी, तभी ट्रंप कुर्सी पर बैठे-बैठे नींद के आगोश में चले गए।
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने उन्हें ‘स्लीपी डॉन’ कहना शुरू कर दिया। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “डोज़ी डॉन इज़ बैक।” वीडियो में कभी ट्रंप की आंखें खुलती दिखती हैं, तो कभी बंद। वे खुद को जागे रखने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं।
मामला बढ़ता देख व्हाइट हाउस ने सफाई दी है कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और “बिना वजह एक बेबुनियाद नैरेटिव” चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि ट्रंप खुद अतीत में जो बाइडेन को ‘स्लीपी जो’ कहकर उनकी उम्र और सेहत पर तंज कसते रहे हैं। लेकिन अब यही शब्द उन पर उल्टा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स अब ट्रंप की सेहत पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि “लगता है अब बारी स्लीपी डॉन की है।”
https://x.com/SpaceX/status/1732824684683784516?s=20
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
