Thursday - 11 December 2025 - 5:40 PM

“भारत को खो देंगे ट्रंप”—अमेरिकी सांसद का कड़ा बयान

जुबिली न्यूज डेस्क 

अमेरिका की डेमोक्रेटिक सांसद सिंडी कमलागर-डोव ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत नीति पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ट्रंप की नीतियां भारत-अमेरिका के रणनीतिक भरोसे और पारस्परिक समझ को “वास्तविक और स्थायी नुकसान” पहुंचा रही हैं. सांसद के मुताबिक, यदि ट्रंप ने अपना रुख नहीं बदला तो वे “भारत को खो देने वाले राष्ट्रपति” साबित हो सकते हैं.

नोबेल शांति पुरस्कार के ‘जुनून’ पर भी साधा निशाना

कमलागर-डोव ने कहा कि भारत के प्रति ट्रंप की “शत्रुता” किसी रणनीतिक कारण से नहीं, बल्कि उनके नोबेल शांति पुरस्कार पाने के “व्यक्तिगत जुनून” से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि यह भले ही सुनने में हास्यास्पद लगे, लेकिन इससे जो नुकसान हो रहा है, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने दुनिया भर में संघर्ष खत्म किए, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुआ तनाव भी शामिल है.

ट्रंप की नीतियों पर गंभीर सवाल

सांसद ने ट्रंप की उन नीतियों की आलोचना की, जिनमें—

  • भारत पर दुनिया का सबसे बड़ा 50% शुल्क लगाना

  • एच-1बी वीज़ा पर 100,000 डॉलर शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि इन कदमों से भारत-अमेरिका संबंधों पर गहरा और दीर्घकालिक प्रभाव पड़ रहा है. खासकर इसलिए भी क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका में काम और रहने के लिए H-1B वीज़ा का उपयोग करते हैं.

अमेरिका को तुरंत कदम उठाने की सलाह

कमलागर-डोव ने चेतावनी दी कि भारत-अमेरिका संबंधों को हुई क्षति को कम करने के लिए वॉशिंगटन को “अविश्वसनीय तत्परता” के साथ कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ें-अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरा ट्रक 300 फीट खाई में गिरा, 22 की मौत 

सांसद ने यह टिप्पणी हाउस की दक्षिण और मध्य एशिया विदेश मामलों की उप समिति की बैठक में ‘यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप: सिक्योरिंग अ फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक’ पर संबोधन के दौरान की.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com