Sunday - 17 August 2025 - 10:25 AM

22 को ट्राइलैटरल समिट की तैयारी, ट्रंप ने दिया पुतिन-जेलेंस्की को न्योता

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए नई कूटनीतिक पहल शुरू करने जा रहे हैं। ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं को जानकारी दी कि 22 अगस्त को एक त्रिपक्षीय शिखर बैठक (Trilateral Summit) आयोजित की जाएगी, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी हिस्सा लेंगे।

जेलेंस्की की ट्रंप से अलग मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की 18 अगस्त को वॉशिंगटन में ट्रंप से अलग से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की इस बैठक में यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अगर यह बैठक सफल रहती है तो आगे की वार्ता सीधे पुतिन के साथ होगी।

ये भी पढ़ें-28 साल बाद बस्ती का गांव हुआ आजाद, अब नहीं करना पड़ेगा दो जिलों के चक्कर

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार, उद्योगपतियों के लिए आर्थिक पैकेज

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा है कि 22 अगस्त को प्रस्तावित ट्राइलैटरल समिट जेलेंस्की-ट्रंप मुलाकात के बाद आयोजित होगी। हालांकि, रूस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

शांति समझौते का प्रस्ताव

रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के साथ हुई पिछली बातचीत के बाद ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं को एक प्रारंभिक शांति फार्मूला सुझाया। इसके तहत प्रस्ताव है कि यूक्रेन डोनबास क्षेत्र के शेष हिस्सों को रूस को सौंप दे, जिसमें वे इलाके भी शामिल होंगे जहाँ फिलहाल रूसी सेना मौजूद नहीं है। बदले में दो पेशकशें की जाएंगी:

  • यूक्रेन के बाकी हिस्सों में युद्धविराम लागू किया जाएगा।

  • यूक्रेन और यूरोप, दोनों को सुरक्षा गारंटी प्रदान की जाएगी।

अलास्का समिट में क्या हुआ था?

15 अगस्त को अलास्का के एलमेनडॉर्फ-रिचर्डसन मिलिट्री बेस पर ट्रंप और पुतिन की आमने-सामने बातचीत हुई थी। करीब तीन घंटे चली इस बैठक में शुरुआत में दोनों नेताओं ने कार में निजी तौर पर बातचीत की, इसके बाद दोनों पक्षों के तीन-तीन प्रतिनिधि चर्चा में शामिल हुए।

रूस की ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के करीबी सलाहकार यूरी उशाकोव मौजूद थे। वहीं अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ शामिल थे।

ट्रंप का बयान

वार्ता के बाद पुतिन ने कहा कि चर्चा का मुख्य फोकस यूक्रेन संकट का समाधान था। वहीं ट्रंप ने इसे सकारात्मक करार देते हुए कहा कि अगला कदम अंतिम शांति समझौते की दिशा में होना चाहिए।

इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, नाटो महासचिव मार्क रूट, और यूरोपीय देशों के नेताओं से भी फोन पर बातचीत की। ट्रंप ने दोहराया कि अब समय आ गया है कि रूस और यूक्रेन एक ठोस समझौते पर पहुंचें, जिससे तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त किया जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com