जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि युद्धविराम (सीजफायर) पर जल्द समझौता होने की उम्मीद है। दरअसल, ट्रंप ने दावा किया है कि यूक्रेन सीजफायर पर सहमत हो गया है और अब फैसला रूस को लेना है। उन्हें विश्वास है कि रूस भी जल्द युद्धविराम पर सहमत होगा।
हालांकि, अभी तक दोनों देशों की सरकारों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ट्रंप का दावा है कि यह जंग जल्द खत्म हो जाएगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को जानकारी दी कि आने वाले दिनों में तीन साल से जारी इस युद्ध पर विराम लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इसी हफ्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस मुद्दे पर बात करेंगे।
सीजफायर की उम्मीदें हाल ही में उस समय बढ़ गईं, जब सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिका-यूक्रेन वार्ता के बाद समझौता हुआ। इसके तहत यूक्रेन ने रूस के साथ 30 दिन के युद्धविराम पर सहमति जता दी है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन ने हाल ही में सीजफायर पर सहमति जताई है। अब हमें रूस जाना है और उम्मीद है कि राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन भी इस पर सहमत होंगे। शहरों में विस्फोट हो रहे हैं और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द समाप्त हो। यह पूर्ण सीजफायर होगा। अगर हम रूस को इसके लिए मना पाते हैं, तो यह बहुत बड़ी सफलता होगी।”
बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को जल्द खत्म कराना चाहते हैं और इसे लेकर लगातार पहल कर रहे हैं, लेकिन यूक्रेन इसके लिए तैयार नहीं है, क्योंकि वह अपनी शर्तों पर युद्धविराम चाहता है। हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी, बल्कि मामला और उलझ गया।
कैमरे के सामने ही यूक्रेन के राष्ट्रपति और ट्रंप के बीच जोरदार बहस हो गई, जिससे शांति समझौता पूरी तरह से खटाई में पड़ गया। इसके बावजूद ट्रंप लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं और शांति समझौते के पक्ष में हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
