जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को गाजा शांति बोर्ड (Gaza Board of Peace) में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आमंत्रण मिला है। पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि वह गाजा में शांति और सुरक्षा से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।

फिलिस्तीन मुद्दे पर पाकिस्तान का रुख
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप फिलिस्तीन मुद्दे का स्थायी समाधान निकालना है। पाकिस्तान लंबे समय से हमास के समर्थन और इजरायल के विरोध के लिए जाना जाता है, ऐसे में अमेरिका के इस कदम को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की चिंताएं बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
तुर्की और मिस्र को भी मिला न्योता
पाकिस्तान के अलावा अमेरिका ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को भी गाजा शांति बोर्ड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
-
तुर्की: राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि एर्दोगन को ट्रंप की ओर से आधिकारिक पत्र मिला है।
-
मिस्र: मिस्र के विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रंप के निमंत्रण की समीक्षा की जा रही है।
गाजा के अस्थायी शासन की देखरेख करेगा बोर्ड
व्हाइट हाउस के अनुसार, यह गाजा बोर्ड ऑफ पीस गाजा के अस्थायी शासन, सुरक्षा व्यवस्था और पुनर्निर्माण की निगरानी करेगा। इसका उद्देश्य गाजा को संघर्ष की स्थिति से निकालकर विकास की दिशा में ले जाना है।
कार्यकारी पैनल में कौन-कौन शामिल
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि ट्रंप की गाजा शांति योजना को लागू करने के लिए एक कार्यकारी पैनल का गठन किया गया है, जिसमें शामिल हैं:
-
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
-
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा
-
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर
-
तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान
यह पैनल शासन, क्षेत्रीय कूटनीति, पुनर्निर्माण के लिए फंड और निवेश से जुड़े सभी पहलुओं की देखरेख करेगा।
अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की योजना
व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक, व्यापक ‘बोर्ड ऑफ पीस’ रणनीतिक निगरानी प्रदान करेगा और गाजा के ट्रांजिशन के दौरान जवाबदेही सुनिश्चित करेगा। अमेरिका गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल तैनात करने और शासन, सुरक्षा व पुनर्निर्माण प्रयासों के समन्वय के लिए एक उच्च प्रतिनिधि नियुक्त करने की योजना भी बना रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
