Monday - 10 November 2025 - 8:21 AM

ट्रंप ने टैरिफ रेवेन्यू से हर अमेरिकी को $2,000 देने की योजना का ऐलान किया

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी टैरिफ नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही अमेरिका के हर नागरिक (उच्च आय वर्ग को छोड़कर) को $2,000 का भुगतान किया जाएगा। यह राशि उनके प्रशासन द्वारा वसूले गए टैरिफ रेवेन्यू (Tariff Revenue) से दी जाएगी।ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे मूर्ख हैं!”

उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बना, जहां मुद्रास्फीति बेहद कम थी और शेयर बाजार ने रिकॉर्ड ऊँचाई छुई थी।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ट्रिलियंस डॉलर टैरिफ से कमा रहा है, जिसे न केवल $37 ट्रिलियन के नेशनल डेब्ट को घटाने में इस्तेमाल किया जाएगा, बल्कि आम नागरिकों के बीच डिविडेंड के रूप में भी वितरित किया जाएगा। उनके अनुसार, हर अमेरिकी (हाई-इनकम ग्रुप को छोड़कर) को जल्द ही कम से कम $2,000 की राशि मिलेगी।

उन्होंने अपनी पोस्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। ट्रंप ने लिखा कि “401K (रिटायरमेंट सेविंग्स) अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं और देशभर में नए प्लांट्स और फैक्ट्रियां बन रही हैं।” हालांकि, इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया या समयसीमा को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

इससे पहले अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने अगस्त में CNBC को बताया था कि प्रशासन का मुख्य ध्यान $38.12 ट्रिलियन के राष्ट्रीय कर्ज को कम करने पर है, जिसके लिए टैरिफ राजस्व का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट यह जांच रही है कि क्या ट्रंप ने अपनी कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग कर अत्यधिक व्यापक टैरिफ लगाए थे।

ट्रंप ने अदालत की इस जांच को निराधार बताया और कहा कि टैरिफ उनकी सबसे ताकतवर आर्थिक हथियार है। उन्होंने कहा, “हम ट्रिलियंस डॉलर कमा रहे हैं। यही नीति अमेरिका को मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर बना रही है।”

अगर आप चाहो तो मैं इसे और भी छोटे, सोशल मीडिया फ्रेंडली वर्ज़न में भी तैयार कर सकता हूँ, जो रीडिंग टाइम 30–40 सेकेंड में पढ़ा जा सके।
क्या मैं वह वर्ज़न बना दूँ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com