Sunday - 7 January 2024 - 9:07 AM

शिवराज से मिले ट्राइडेंट समूह के पदाधिकारी, निवेश की इच्छा जताई

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज ट्राइडेंट समूह के चेयरमेन राजेंद्र गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। यह समूह बुधनी में स्पिनिंग मिल का संचालन कर रहा है। साथ ही समूह नए निवेश प्रस्ताव के अनुसार कृषि आधारित कम्पोजिट मिल की स्थापना का इच्छुक है।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि प्रदेश में गत डेढ़ दशक में नवीन औद्योगिक निवेश के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार में आसानी हुई है। सशक्त अधोसंरचना से उद्योगों के विकास में सहयोग मिला है।

ये भी पढ़े: सपा का क्या है ‘महिला घेरा’ आंदोलन, अखिलेश ने की ये अपील

ये भी पढ़े: आप भी खाली पेट करते हैं इन चीजों का सेवन, तो हो जायें सावधान

ये भी पढ़े: इस गाने पर जमकर नाची ‘भाभी जी’ वीडियो हो रहा वायरल, देखें Video

ये भी पढ़े: अप्रैल से सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर वाहन भरेंगे फर्राटा

उन्होंने ट्राइडेंट समूह द्वारा निवेश के नवीन प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उद्योग संवर्धन के लिए लागू नीति के प्रावधानों के अनुसार पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भी उपस्थित थे।

समूह के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि समूह द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम और अर्न, लर्न एंड ग्रो के सिद्धांत पर गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ युवाओं को मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी समूह कार्य कर रहा है।

नए प्रस्ताव के अनुसार समूह द्वारा आगामी 2 से 3 साल में 6500 करोड़ रूपये के निवेश की योजना है, जिसमें लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

गन्ना और कपास उत्पादन के प्रति किसानों को प्रेरित कर कृषि आधारित औद्योगिक इकाई की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री से समूह के चेयरमैन के अलावा डायरेक्टर पूजा बहल, अरुण गोयल और अमित अग्रवाल ने भी भेंट एवं चर्चा की।

ये भी पढ़े: शहरों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए क्या है सरकार की योजना

ये भी पढ़े: जब हाथ की रेखाओं में होता है यह योग तो मिलता है अचानक धन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com