Thursday - 11 January 2024 - 7:40 PM

PWD में करीब 60 इंजीनियरों के तबादले होंगे रद्द, इन पर गिरेगी गाज

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने में देर नहीं करती है। आए दिन किसी ना किसी पर बुलडोजर चलाते नजर आती हैं। इस बार योगी सरकार ने पीडब्ल्यूडी में हुए तबादले को लेकर एक्शन लिया है। सीएम योगी के आदेश के बाद  नीति के खिलाफ जाकर लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी में किए गए तबादले अब रद्द होंगे। माना जा रहा है कि ट्रांसफर नीति का उल्लंघन करने वालों पर गाज भी गिरेगी।

60 से अधिक इंजीनियरों के तबादले होंगे रद्द

बता दे कि  विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी में 60 से अधिक इंजीनियरों के तबादले रद्द होंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने निर्देश दिया कि एक ही जिले में सालों से जमे इंजीनियर हटाए जाएंगे और पीडब्ल्यूडी में मुख्यालय की संबद्धता में लापरवाही पर भी कार्रवाई होगी।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग में तबादलों को लेकर पीडब्ल्यूडी के 5 अफसरों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।तबादलों में अनियमितताओं को लेकर लोक निर्माण विभाग PWD के पांच अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर विभाग के प्रधान अभियंता मनोज कुमार गुप्ता सहित पांच अधिकारियों को अनियमितता पर निलंबित कर दिया गया।

जानें पूरा मामला

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ये कार्रवाई तब की गई  जब स्थानांतरण नीति का पालन न करने और अनियमितताओं को लेकर विवाद हुआ था। जिसके कारण 18 जुलाई को विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी अनिल कुमार पांडे को भी हटा दिया गया था।

लोक निर्माण विभाग में चालू स्थानांतरण सत्र में गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद आदित्यनाथ ने कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की थी। समिति ने 16 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और इसके निष्कर्षों के आधार पर मुख्यमंत्री ने इन कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए थे। बताया जा रहा है कि विभाग में 150 से अधिक तबादले किये गये हैं और वे ‘मनमाने’ लगते हैं। कुछ अभियंताओं को दो पद दिये गये हैं जबकि कुछ मामलों में एक से अधिक अधिकारियों को एक पद पर तैनात किया गया है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी में 60 से अधिक इंजीनियरों के तबादले रद्द किए जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com