जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के कामाख्या जाने वाली ट्रेन 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात करीब 9:35 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई थीं.इस दुर्घटना में अब तक 4 यात्रियों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 200 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर रात से ही राहत और बचाव कार्य जारी है.

जानकारी के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 8 बोगियां पूरी तरह बेपटरी हो गई, जबकि इनमें से 2 बोगियां आपस में टकराते हुए ढलान से नीचे सरक गईं. दानापुर रेल मंडल की ओर से बताया गया कि मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन तुरंत रवाना कर दी गई थी.
स्थानीय लोगों का सहयोग
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के CPRO ने बताया कि रेल प्रशासन ने घायलों को स्थानीय लोगों को सहयोग से बाहर निकाला और इलाज के लिए उन्हे ले जाया गया. एक अलग रिलीफ ट्रेन को आरा से रघुनाथपुर ले जाया गया और उनमें यात्रियों को पटना लाया गया. गंभीर रूप से घायलों का पटना एम्स में इलाज कराया जा रहा है.
कई ट्रनों के रास्ते बदले
दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं, जबकि कई ट्रेनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन(DDU)-गया-पटना, सासाराम-आरा-पटना-DDU और अन्य रूट से डायवर्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-इजरायल की घेराबंदी के बाद गाजा की बिजली गुल, बंद हुआ इकलौता पावर स्टेशन
रिलीफ ट्रेन से यात्रियों को पहुंचाया गया
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. घटनास्थल पर एक रैक पहुंच चुका है, जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मैंने अधिकारियों, डीएम और चिकित्सा अधिकारियों से बात की है. हमारी प्राथमिकता मौके पर लोगों की जान बचाना और चोटिलों का इलाज प्रदान करना है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
