जुबिली न्यूज डेस्क
केदारनाथ: उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें पायलट सहित 7 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा गरुड़चट्टी के पास हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हादसे की जगह घना कोहरा व बर्फबारी
बता दे कि ये हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गई। रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जगह पर घना कोहरा है और हल्की बर्फबारी भी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है।
ये भी पढ़ें-Bhediya ‘जंगल में करेगा कांड’, डॉ. कृति करेगी उसका इलाज, जानें रिलीज डेट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
