Thursday - 20 November 2025 - 2:39 AM

भारत में जहरीली कफ सिरप से हड़कंप, WHO ने 3 कंपनियों पर जारी की चेतावनी 

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: भारत में जहरीली कफ सिरप का मामला तेजी से गंभीर होता जा रहा है। अब तक 20 से ज्यादा बच्चों की मौत इस जहरीले सिरप की वजह से हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस पर संज्ञान लेते हुए तीन भारतीय फार्मा कंपनियों को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। संगठन ने कहा है कि इन कंपनियों के कुछ सिरप स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं और अगर ये बाजार में दिखाई दें तो इसकी तुरंत सूचना दें।

WHO ने किन कंपनियों पर जताई चिंता

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक WHO ने जिन कंपनियों को लेकर चेतावनी दी है, उनमें शामिल हैं —

  1. श्रीसन फार्मा (Srisun Pharma) – कोल्ड्रिफ (Coldrif)

  2. रेडनेक्स फार्मा (Rednex Pharma) – रेस्पिफ्रेश टीआर (Respifresh TR)

  3. शेप फार्मा (Shape Pharma) – रिलाइप सिरप (Relyp Syrup)

WHO की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दवाओं के खास बैच में मिलावट पाई गई है, जो बच्चों के लिए घातक और जानलेवा साबित हो सकती है।

 सिरप में मिला खतरनाक केमिकल

इन सिरप की जांच के दौरान एक जहरीले रासायनिक पदार्थ डायथिलीन ग्लाइकोल (Diethylene Glycol) की भारी मात्रा पाई गई है।
यह केमिकल रंगहीन और गंधहीन होता है, जिसे पहचानना बेहद मुश्किल है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल सिरप को मीठा स्वाद देने के लिए किया जाता है, लेकिन यह मानव शरीर के लिए बेहद विषैला होता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, डायथिलीन ग्लाइकोल शरीर में पहुंचने के बाद गुर्दे और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाता है और बच्चों के लिए यह घातक साबित हो सकता है।

 श्रीसन फार्मा का लाइसेंस रद्द, मालिक गिरफ्तार

तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी को इस मामले में दोषी पाया गया है। राज्य सरकार ने कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है और फैक्ट्री बंद करने का आदेश जारी किया गया है।राज्य औषधि नियंत्रण विभाग की जांच में पाया गया कि कंपनी के सिरप में 48.6 प्रतिशत डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) मौजूद था।कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि दवा के ये बैच किन राज्यों में सप्लाई किए गए थे।

 मध्यप्रदेश में कई बच्चों की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीसन फार्मा की कोल्ड्रिफ सिरप पीने के बाद मध्यप्रदेश में कई बच्चों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग ने इन सिरप के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें जहरीले रासायनिक तत्व की पुष्टि हुई।
वहीं WHO ने राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि इन दवाओं के किसी भी बैच को अगर कहीं पाया जाए, तो उन्हें तुरंत जब्त किया जाए।

ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव में जनसुराज की दूसरी लिस्ट जारी, भागलपुर से अभयकांत झा को मिला टिकट 

 WHO ने जारी किया अंतरराष्ट्रीय अलर्ट

WHO ने कहा है कि इन सिरप के कुछ बैच अन्य देशों में भी निर्यात किए गए हो सकते हैं, इसलिए सभी देशों को इनके उपयोग पर तुरंत रोक लगाने की सलाह दी गई है।यह पहला मौका नहीं है जब भारत में बनी दवाओं को लेकर WHO ने चिंता जताई है। इससे पहले भी गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में भारतीय सिरप के कारण बच्चों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में एक बार फिर जहरीली कफ सिरप का मामला सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। WHO की चेतावनी के बाद केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दवा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की सख्त मॉनिटरिंग और टेस्टिंग जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com