जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली/पटना। लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाला है। कांग्रेस से लेकर बीजीपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी तरह बीजेपी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक होने की बात कह रहा है। इसको लेकर नीतीश कुमार विपक्ष को एक जुट करनेे के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने हाल फिलहाल में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है। वहीं बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 23 जून को विपक्षी दलों की की बड़ी बैठक होने वाली है।
नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है। इस बैठक में कई विपक्षी नेता पटना आ रहे हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने को चर्चा होगी।
विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज पहले ही पटना पहुंच चुकी है जबकि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान भी आज ही पटना पहुंच जाएंगे।
https://twitter.com/aajtak/status/1671887742308081665?s=20
इस बीच ममता बनर्जी ने पटना पहुंचते हुए लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान लालू यादव का उन्होंने पैर भी छुए है जबकि राबड़ी के लिए साड़ी लाईं और उन्होंने उनको भेंट की है। ममता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू जी और हमारे संबंध बहुत मधुर रहे हैं।
कल होने वाली बैठक में क्या कुछ होगा, आज नहीं कह सकते हैं. बस हम लोग यह तय करने आए हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। बाकी बातों का जवाब कल बैठक के बाद देंगे। लालू के साथ उनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ममता ने लालू से मुलाकात के बाद कहा कि हमारा कनेक्ट फैमिली की तरह है। मैं लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं, राबड़ी देवी, लालू से मुलाकात के बाद मैं खुश हूं।
वह एक वरिष्ठ नेता हैं. वह कई दिनों तक जेल और अस्पताल में थे. लालू यादव अभी भी फिट हैं और वह बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।
ममता ने कहा कि विपक्षी नेता एक परिवार की तरह एक साथ भाजपा से लडऩे के लिए पटना में एकत्र हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां इसलिए आए हैं क्योंकि हम एक साथ लड़ेंगे, हम एक परिवार की तरह लड़ेंगे। इस दौरान उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे।