जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. आने वाले दो सालों में लम्बी दूरी के सफ़र पर निकलने वालों को देश में कहीं भी टोल प्लाज़ा नजर नहीं आयेंगे. ऐसा भी नहीं है कि सरकार टोल टैक्स वसूलना बंद करने जा रही हो. टोल टैक्स तो आपको भी देना होगा लेकिन इसके लिए जगह-जगह रुककर वक्त बर्बाद करने से बच जायेंगे.

केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि आने वाले दो सालों में पूरे देश को टोल नाका मुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी वजह से सरकार ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) को अंतिम रूप देने में लगी है. दो साल बाद वाहनों का टोल सीधे आपके बैंक खाते से कट जाएगा.
गडकरी ने बताया कि देश में सभी कामर्शियल वाहनों को ट्रेकिंग सिस्टम से लैस कर दिया गया है. अब सभी पुराने वाहनों को जीपीएस टेक्नालाजी से लैस करने के काम में तेज़ी लाई जायेगी. उन्होंने बताया कि इस तकनीक को इस्तेमाल करने से अगले पांच सालों में सरकार को एक लाख 34 हज़ार करोड़ की टोल आय होगी.
यह भी पढ़ें : क्या झारखंड के मुख्यमंत्री ने रेप किया था, जांच शुरू
यह भी पढ़ें : इन वेबसाईटों से रहें सावधान वर्ना डूब जायेगी ज़िन्दगी भर की कमाई
यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद निर्माण
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
साल भर पहले सरकार ने टोल प्लाज़ा से गुजरने वाले वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य किया था. इसकी वजह से टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लम्बी लाइनों में कमी आई है. अब GPS तकनीक का इस्तेमाल कर टोल प्लाज़ा पर रुकने की बाध्यता भी खत्म हो जायेगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
