Saturday - 6 January 2024 - 8:13 AM

‘मन की बात’ में PM मोदी ने दिया क्या संदेश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महामारी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी कोरोना क खिलाफ हम सबकी जंग जारी है और इससे पूरी ताकत से लड़ना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कई लोगों ने असमय ही अपनों को खो दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की राय से ही कोई दवा आदि लें। यह समय इस महामारी से मजबूती से लड़ने का है। एक-दूसरे का सहयोग करें। राज्य सरकारें अपना दायित्व अच्छे से निभा रही हैं।

ये भी पढ़े:देश में कोरोना के करीब 3.50 लाख नए केस, 2767 मरीजों की मौत

ये भी पढ़े: भारत बायोटेक ने तय किए Covaxin के दाम- जानिए कितने में मिलेगी वैक्सीन

आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। आपके जो फैमली डॉक्टर हो, आस-पास के डॉक्टर हों, आप उनसे फोन से संपर्क करके सलाह लीजिए।

कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं। वैक्सीन को लेकर अफवाह में न आएं। 1 मई से 18 से ऊपर वालों को लगेगा टीका। मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम चलता रहेगा, राज्य इसका लाभ उठाएं।

पीएम मोदी के मन की बात का यह 76वां एपिसोड है। ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के सभी नेटवर्क के अलावा NamoApp पर भी मन की बात को सुना जा सकता है। बता दें कि देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें भी आ रही हैं जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई अस्पतालों में बेड भी नहीं है।

ये भी पढ़े:देश छोड़ क्यों दुबई जाना चाहते हैं भारतीय

ये भी पढ़े: कोरोना की लड़ाई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सक्रिय

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com