Thursday - 4 December 2025 - 12:34 PM

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर निलंबित, बाबरी मस्जिद निर्माण के बयान पर बढ़ा विवाद

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक हुमायूं कबीर को उनकी लगातार विवादित बयानों के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। कबीर ने हाल ही में बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही वे राजनीतिक और प्रशासनिक रडार पर आ गए थे। पार्टी ने उनके बयानों से दूरी बना ली थी, लेकिन कबीर ने बयानबाजी जारी रखी। आखिरकार टीएमसी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। निलंबन के समय हुमायूं कबीर ममता बनर्जी की एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे, तभी उन्हें सस्पेंशन की सूचना मिली।

 MLA हुमायूं कबीर का पलटवार

टीएमसी से निलंबित होने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा— “मैं कल TMC से इस्तीफ़ा दूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करूंगा।”

उनके तेवर से साफ है कि अब वे टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं। खास बात यह है कि कबीर पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों से जुड़ चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी की रूपरेखा पेश करेंगे और रेंजी नगर से चुनाव लड़ेंगे। उनका दावा है कि पार्टी की असल सफलता का फैसला जनता चुनाव नतीजों में करेगी।

 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने पर अड़े

हुमायूं कबीर ने विवाद बढ़ाते हुए कहा था कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी, और “इसे कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि लाखों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसी बयान ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ाई। बताया जा रहा है कि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने इस मुद्दे पर ममता सरकार से जवाब मांगा है कि अगर विधायक के बयान से तनाव बढ़ सकता है, तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा।

 टीएमसी ने क्यों की कार्रवाई?

टीएमसी ने हुमायूं कबीर को उनके लगातार विवादित और उकसाने वाले बयानों की वजह से निलंबित किया है। पार्टी का कहना है कि कबीर के बयान से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका थी, इसलिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया।

ये भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का निर्देश, एसआईआर अभियान को लेकर….

 राज्यपाल की चिंता

राज्यपाल आनंद बोस ने कहा कि अगर कोई बयान सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर रहा है, तो सरकार को कार्रवाई करनी ही होगी। उन्होंने साफ कहा कि राज्य ऐसी स्थिति में मूकदर्शक नहीं रह सकता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com