जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की धमक भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखने को खूब मिलती है। हालांकि बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपना दम-खम दिखाते हैं लेकिन उनको असली पहचान बॉलीवुड से भले ही मिलती। हालांकि हाल के दिनों में देखा गया है कि इन कलाकारों ने सिनेमा में खूब नाम कमाया है।
अब हालात पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में अगर कोई कलाकार नहीं चला है तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाता है और अब ठीक उसी तरह भोजपुरी सिनेमा के सहारे वो अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब रहता है।
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया है ।इसका ताजा उदाहरण है मोनालिसा ।
View this post on Instagram
भोजपुरी सिनेमा में मोनालिसा एक बड़ा नाम है और उनकी धमक पूरे भोजपुरी सिनेमा में देखने को मिलती है। मोनालिसा के इन दिनों अपने ट्रांसफॉरमेशन लुक की वजह से लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
हाल में ही सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने पीली साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की थी।
उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने फैंस से पूछा था कि अगले रील के लिए कोई गाना सुझाएं। अब सोशल मीडिया पर ताजा वीडियो भी सामने आ गया है।

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनी इस वीडियो से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस मोनालिसा जिस गाने पर थिरक रही हैं, वह ट्रेक 1994 की फिल्म मोहरा का है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन ने शानदार डांस किया था। इसी गाने पर उन्होंने जमकर डांस किया है और बला की खूबसूरत लग रही है। उनको देखकर फैंस भी काफी रोमांचित हो गए है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
