जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की एक अदालत ने हत्या के तीन आरोपियों को दस साल की कैद और 15 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी है। मछलीशहर क्षेत्र के सराय युसूफ गांव निवासी संगीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 25 जून 2014 को उसके पति राकेश यादव की चंद्रकांत और दो अन्य ने में जहरीली वस्तु डालकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। जिले के अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी (द्वितीय ) नियाज अहमद अंसारी ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद तीन आरोपितों को दोषी पाते हुए 10 वर्ष की सजा एवं 15 हजार रुपए जुर्माना की सुनायी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
