जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय संसद के निचले सदन यानी की लोकसभा में तीन तलाक बिल काफी हंगामें के बाद पास हो गया है। अब ये बिल ऊपरी सदन यानी की राज्यसभा में पेश होगा। बावजूद इसके तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे हैं।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है। जहां एक पति ने तीन बेटियां पैदा होने पर पत्नी को तीन तलाक कह दिया। इतना ही नहीं उसने पत्नी को घोर यातनाएं भी दी।

दरअसल, बुलंदशहर की पहासू थाना क्षेत्र की रहने वाली आशिया जिसका निकाह 10 साल पहले अलीगढ़ के छपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अंसार अहमद से किया गया था।
आरोप है कि निकाह के बाद आशिया बानो के चार बेटियां हुई, जिनमें से दो की मृत्यु हो गई बार- बार बेटी होने पर आशिया के ससुराल पक्ष के लोग आशिया उर्फ आशा को शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने लगे। यहां तक कि उसे भूखा भी रखा जाने लगा।
आरोप है कि बेटियां होने से अंसार अहमद ने अपनी पत्नी आशिया बानो उर्फ आशा को तीन बार तलाक तलाक कहकर तलाक दे डाला। अब तीन तलाक से आशिया की जिंदगी नासूर हो गई है और वह अपने पिता का घर छोड़, बुलंदशहर के पहासू में रह रही है। पीड़िता ने अपने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
