भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज अगले हफ्ते से खेली जायेगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में दो चेहरों के रूप में क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार मौका दिया गया है।
टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को वन डे टीम में शामिल किया गया है। वही टेस्ट टीम में कुछ खास कमान नहीं कर सके शुभमन गिल को भी वन डे टीम में जगह दी गई है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को पुणे में आयोजित की जायेगी।

भारत की वनडे टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।
टी-20 व टेस्ट क्रिकेट में अपना दमखम दिखाने वाले वॉशिगंटन सुंदर भी वन डे में अपनी जगह बचाने में कामयाब हुए है। फॉर्म पाने के लिए जूझ केएल राहुल को भी वन डे टीम में जगह दी गई है।
ऋ षभ पंत और भुवनेश्वर कुमार की वन डे टीम में वापसी हुई है। वहीं चौथे टी20 मैच में शानदार अर्थशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन को हालांकि टीम में जगह नहीं दी गई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					