Sunday - 7 January 2024 - 12:50 PM

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, देखें-FULL TEAM

जुबिली स्पेशल डेस्क

टी-20 world कप 2022 के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान सोमवार को कर दिया गया है।

इस टीम में कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। टी-20 के लिए टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है जबकि वन डे में एक बार फिर बीसीसीआई ने शिखर धवन पर भरोसा जताया है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स को मौका नहीं दिया गया है। बीसीसीआई के अनुसार इन खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। बांग्लादेश के साथ सीरीज इस साल दिसम्बर में खेली जायेगी।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

भारत और न्यूजीलैंड शेड्यूल

  • 18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी-20, वेलिंगटन
  •  20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
  • 22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी-20, ऑकलैंड
  •  25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड
  • 27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
  •  30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

बता दें कि इससे पहले भी शिखर धवन वन डे टीम की कमान दी गई थी। हाल में दक्षिध अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनको टीम का कप्तान बनाया गया था जबकि हार्दिक पांडेया को भी टी-20 में कप्तान बनाया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com