Sunday - 7 January 2024 - 8:39 AM

सरकार इसलिए मांग रही सुझाव, 20 जनवरी तक दे सकते हैं अपनी राय

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आगामी आम बजट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में सरकार ने आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं जो 20 जनवरी 2020 तक दिए जा सकते हैं।

वित्त मंत्रालय आम बजट 2020-21 के लिए यदि किसी व्यक्ति के पास आइडिया या सुझाव है तो उसे 20 जनवरी 2020 तक MYGOV.IN के माध्यम से मंत्रालय के साथ साझा किया जा सकता है।

मंत्रालय आम लोगों के सुझावों को बजट में शामिल कर सकता है। मंत्रालय ने आयकर, वित्त, किसान, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, जल संरक्षण, जीएसटी, रोजगार, उद्यमशीलता, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विषयों पर सुझाव मांगे हैं और इन विषयों को हैशटैग के साथ सुझाव भेजने की अपील की है।

ये भी पढ़े: मीडिया के सामने आया जामिया, बिना इजाजत कैसे पहुंची पुलिस?

बता दें कि मंत्रालय पिछले कई वर्षों से बजट के लिए आम लोगों से सुझाव आमंत्रित करता आ रहा है। अगर आम लोगों के सुझाव सरकार को समझ आते है तो इनको बजट में शामिल किया जा सकता है।

आम बजट पर सुझावों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल इकोनॉमी, फिनटेक और स्टार्टअप्स से जुड़े कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। इसमें डाटा संबंधी समस्याओं और उनके इस्तेमाल पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़े: नये साल में होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार !

साथ ही एसएमई में बिग डाटा तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा की गई। इसके अलावा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर और सरकार की भागीदारी, डिजिटल इकोनॉमी के संबंध में रेगुलेशन, स्टार्टअप्स के लिए आसान कारोबारी वातावरण और टैक्स से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com