स्पेशल डेस्क
धर्मशाला। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल में ही सोशल मीडिया पर माही को लेकर एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद यह अटकल लगने लगी थी धोनी बहुत जल्द क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। विराट कोहली ने इस बात से सबक लेते हुए कहा कि लोगों ने उनकी इस तस्वीर को गलत तरीके से लिया। कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धोनी के साथ एक फोटो पोस्ट की थी।

इसे शेयर करते हुए विराट ने लिखा था, ‘एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. विशेष रात, जब इस आदमी ने मुझे ऐसे दौड़ाया था, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो रहा हो। इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने कहा था कि माही संन्यास ले रहे हैं। इस वजह से विराट ने तस्वीर डाली है। इसके बाद विराट ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। इस पर विराट से जब पूछा गया तो उन्होंने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरे जेहन में कुछ नहीं था यार। मैं घर पर बैठा था और वैसे ही एक फोटो लगा दी और यह खबर बन गयी।
"We want to win every game we play" – @imVkohli #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/mnisZm8K5Z
— BCCI (@BCCI) September 14, 2019
कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबक था। मैं जिस तरह से सोचता हूं, पूरी दुनिया उस तरह से नहीं सोचती। सोशल मीडिया पर फोटो डालते वक्त मेरे दिमाग में यह बात नहीं आयी थी कि इसे संन्यास लेने के संबंध में ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं क्या लिखा था। मुझे वह मैच आज भी याद है और हमेशा रहेगा। मैंने उस मैच के बारे में बात नहीं की थी। इसलिए मैंने सोचा कि एक पोस्ट डालूं। अब लोगों ने इसे अलग तरह से ले लिया जिसमें जरा भी सच्चाई नहीं थी। कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं और अभी खेलना जारी रखेगे। हालांकि माही फिलहाल अभी टीम इंडिया में नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
