Saturday - 24 May 2025 - 8:08 PM

Miss World 2025 छोड़ भागी ये सुंदरी, कहा-लगा जैसे वेश्या हूं

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि जब किसी की नौकरी में मन नहीं लगता या कार्यस्थल का माहौल अनुकूल नहीं होता, तो लोग इस्तीफा देने का फैसला कर लेते हैं। यह स्थिति सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि चकाचौंध भरी ग्लैमर वर्ल्ड की हस्तियों को भी इससे गुजरना पड़ता है।

इसका ताजा उदाहरण हैं मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी, जिन्होंने अचानक वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट से बाहर होने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया।

भारत में आयोजित इस प्रतियोगिता को बीच में छोड़ने के बाद मिल्ला मैगी ने जो कारण बताए, वे बेहद चौंकाने वाले और गंभीर हैं। शुरुआत में उन्होंने इसे व्यक्तिगत कारणों से लिया गया निर्णय बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आयोजक उनका शोषण कर रहे थे, और इस अनुभव ने उन्हें ऐसा महसूस कराया जैसे वे वेश्या जैसी स्थिति में धकेली जा रही हों।

ये भी पढ़ें-यूपी में तूफान से भारी तबाही: अखिलेश यादव ने जताया शोक, मुआवजे और राहत की मांग

ये भी पढ़ें-भारत अब चुप नहीं बैठेगा!” – शशि थरूर की हुंकार, दुनिया को सुनाएंगे सच

मिल्ला का कहना है कि आयोजकों द्वारा उनसे ऐसा व्यवहार किया जा रहा था जो सम्मानजनक नहीं था और यही वजह है कि उन्होंने प्रतियोगिता से खुद को अलग कर लिया। उनका यह कदम न केवल प्रतियोगिता आयोजकों पर सवाल खड़े करता है, बल्कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं के अंदरूनी माहौल को लेकर भी एक नई बहस छेड़ देता है। गौरतलब है कि मिल्ला मैगी मिस इंग्लैंड का खिताब जीतने के बाद इस प्रतिष्ठित मंच को बीच में छोड़ने वाली पहली प्रतिभागी बन गई हैं।

इस पूरे मामले पर मिल्ला मैगी ने ब्रिटिश मीडिया हाउस ‘द सन’ से बातचीत में चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे इस प्रतियोगिता में बदलाव लाने की सोच के साथ शामिल हुई थीं, लेकिन वहां का अनुभव बिल्कुल अलग रहा।

उनके अनुसार, उन्हें वहां एक “प्रदर्शन करने वाले बंदर” की तरह महसूस कराया गया, और इसी कारण से उन्होंने खुद को अपमानित और वस्तु की तरह पेश किया गया महसूस किया-मानो वह वेश्या जैसी स्थिति में हों।

मिल्ला ने कहा कि उन्हें और अन्य प्रतियोगियों को अमीर पुरुष प्रायोजकों के सामने “परेड” करने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता से बाहर आने का निर्णय लिया।

उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगियों को भारी मेकअप करने, और सुबह से लेकर देर रात तक सिर्फ इवनिंग गाउन में रहने के निर्देश दिए गए थे, ताकि वे प्रतियोगिता को फंड करने वाले धनी संरक्षकों को प्रभावित कर सकें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com