जुबिली न्यूज डेस्क
कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में है। कंगना इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही है। वहीं इस फिल्म में र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार का कैरेक्टर का नाम भी सामने आ चुका है। बता दे कि हम जिस नाम की चर्चा कर रहे हैं। वो एक जानें माने बेहतरीन अभिनेता हैं। वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायणन की भूमिका निभाएंगे।
“हैशटैग इमरजेंसी का समय है!
आपको बता दे कि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में अभिनेता श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की किरदार निभाएंगे। श्रेयस ने फिल्म से अपने लुक को रिवील करते हुए पोस्टर शेयर किया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखआ, “सबसे चहेते, दूरदर्शी, सच्चे देशभक्त और आम आदमी की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और खुश हूं…भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी। मुझे उम्मीद है कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.”
श्रेयस तलपड़े कंगवा रनौत को आभार जताया
श्रेयस तलपड़े ने पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा, “हैशटैग इमरजेंसी का समय है! गणपति बप्पा मोरया। श्रेयस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्टर शेयर किया। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘बाधाए आती हैं आएं’ को कोट किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़ने पर खुशी जताई और उन्हें यह रोल देने के लिए कंगना रनौत का आभार भी जताया। श्रेयस ने लिखा कंगना रनौत थैंक्यू मुझे अटल जी की तरह देखने के लिए। इसमें कोई शक नहीं है कि आप देश की सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी एक्ट्रेस हैं बल्कि आप उतनी बेहतरीन एक्टर की डायरेक्टर भी हैं।

ये भी पढ़ें-देश में 1 अगस्त से होने जा रहा ये बदलाव, आपके जेब पर होगा असर
कंगना ने श्रेयस के लिए जताई खुशी
कंगना रनौत ने भी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को प्रस्तुत कर रह हैं। एक सच्चे राष्ट्रवादी जिनका देश के प्रति प्यार और सम्मान अतुलनीय था। अटल बिहारी वाजपेयी इमरजेंसी के दौरान एक युवा और भविष्य के नेता थे।

कंगना ने एक बयान में कहा, वह अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक युवा और आगामी नेता थे, जब श्रीमती गांधी पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं। वह आपातकाल के नायकों में से एक थे। कंगना ने कहा श्रेयस को फिल्म में जोड़कर खुद को खुशनसीब मानते हैं क्योंकि वह एक बहुमुखी अभिनेता हैं।
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ हुई खत्म, 12 घंटे में 100 सवाल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
