लखनऊ। विश्व शतरंज संगठन (FIDE) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किए गए फिडे प्रशिक्षक सेमिनार का समापन उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक कपूर जी की अध्यक्षता मैं किया गया। अध्यक्ष ने ग्रैंड मास्टर अंकित राजपारा और इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन एवं सभी प्रतिभागियों का उत्तर प्रदेश के प्रथम सेमिनार में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया।

5 राज्यों से आए प्रतिभागियों को ट्रेनर के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष जी द्वारा उत्तर प्रदेश में दिसम्बर माह में 10 लाख रुपए के इनामी राशि की fide क्लासिकल रेटिंग इवेंट कराए जाने की घोषणा की। इस सेमिनार में आयोजित परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ व इसके परिणाम विश्व शतरंज संगठन के द्वारा घोषित किये जायेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
