जुबिली न्यूज डेस्क
रक्षा बंधन का शुभ त्योहार नजदीक है, भाइयों और बहनों का यह त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबे उम्र, समृद्ध और सुखी जीवन की कामना करती हैं। बदले में, भाई जीवन भर अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं। यह त्योहार भाई और बहन के बीच प्यार भरे बंधन का प्रतीक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का बहुत महत्व है और इससे समृद्धि आती है। लेकिन इस साल इस त्योहार को लेकर काफी असमंजस है, तो आइए जानें है इसका शुभ मुहूर्त कब है।

जानें कब बांधे राखी
11 अगस्त 2022, गुरुवार को पूर्णिमा तिथि सुबह 10:38 बजे से शुरू हो जाएगी और अगले दिन 12 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगी. लेकिन पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा और यह 11 अगस्त की रात 08:51 मिनट तक रहेगा. ऐसे में जो बहनें 11 अगस्त की रात 08:51 बजे के बाद राखी बांधना चाहें वे बांध सकती हैं. वहीं कई लोग इस कारण 12 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं. 12 अगस्त की सुबह 05:52 बजे सूर्योदय होने के साथ ही रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा और यह करीब 3 घंटे तक रहेगा. ऐसे में उदया तिथि और शुभ मुहूर्त को देखते हुए 12 अगस्त की सुबह ही बहनें अपने भाई को राखी बांधें तो बेहतर रहेगा। 12 अगस्त, शुक्रवार को धाता और सौभाग्य योग भी बन रहे हैं। लिहाजा ऐसे शुभ योग में मनाया गया भाई -बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि और लंबी आयु लाएगा।

इसलिए भद्रा काल में नहीं बांधे राखी
भद्रा काल में राखी बांधना बहुत अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं कोई भी शुभ काम कभी भी भद्रा काल में नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें-ठाकरे को राहत, SC ने कहा-शिवसेना पर अभी फैसला न ले चुनाव आयोग
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
