जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बच गई है। हालांकि दो दिन पहले तक लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार गिर जायेगी लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने समय रहते ही स्थिति को संभाल लिया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो प्रियंका गांधी ने सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल प्रियंका गांधी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ को विफल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के स्थानीय नेताओं से बात कर सारे मामले को सुलक्षा लिया है।
प्रियंका गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार बातचीत की है और मामले को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया।

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ये लग रहा था कि उसके हाथ से हिमाचल प्रदेश हाथ से निकल जायेगा। कांग्रेस के विधायक बगावत करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन पार्टी आलाकमान ने सक्रियता और सख्ती दिखाई तो मामले हाथ से निकला नहीं। ऐसे में फिलहाल कांग्रेस की सरकार बच गई और संकट भी टल गया।
स्थानीय सूत्रों की माने तो बीजेपी ने वहां पर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का पूरा प्लॉन बना लिया था और सरकार गिराने की ‘पूरी साजिश’ रची थी लेकिन इसकी भनक कांग्रेस के बड़े नेताओं को लग गई और समय रहते सभी लोग एक्टिव हो गए और फिर एक-एक करके सबसे बात की गई।
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने स्थिति को संभाला और नाराज विधाायकों से बात की ताकि मामले को सुलक्षाया जा सके। डीके शिवकुमार और भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक के रूप फौरन रवाना किया गया ताकि ये लोग स्थिति को ध्यान में रखकर वहां के स्थानीय नेताओं से बात करें।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					