Saturday - 13 January 2024 - 4:32 PM

तो फिर सिद्धारमैया होंगे CM और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कर्नाटक में अगली सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है। ऐसे में कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक सीएम को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पायी है लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज कोई फैसला ले सकते हैं।

उधर कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि सिद्धारमैया को सीएम बनाया जा सकता है जबकि उप मुख्यमंत्री के तौर पर डीके शिवकुमार को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार गठन का फॉर्मूला सामने आ रहा है। इसी फॉर्मूले के तौर पर सिद्धारमैया एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा। इसके साथ ही डीके शिवकुमार कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर भी काम करते रहेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे को इस पर फैसला आज ले सकते हैं।

photo source news agency

उधर कांग्रेस के खेमे से एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कांग्रेस के एक सूत्र की माने तो सिद्धारमैया ने सत्ता में साझेदारी का सुझाव रखा है। आज तक न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट की माने तो उन्होंने अपने सुझाव में कहा है कि पहले 2 साल उन्हें सत्ता सौंपी जाये और फिर अगले तीन साल डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाये।

इसके पीछे उन्होंने तर्क भी दिया है। उनके अनुसार सिद्धारमैया ने कहा, ‘चूंकि वह उम्रदराज़ हैं, इसलिए वे कम से कम 2024 के संसदीय चुनावों तक पहला चरण में सरकार चलाना चाहते हैं। ‘ हालांकि शिवकुमार ने सिद्धारमैया के इस फॉर्मूले को राजस्थान और छत्तीसगढ़ का हवाला देते हुए खारिज कर दिया।

बता दे कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। अभी तक जिस कांग्रेस को कमजोर बताया जा रहा था उसने जोरदार तरीके से वापसी की है। कांग्रेस ने वहां पर जमीनी स्तर पर काफी मेहतन की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com