Tuesday - 16 December 2025 - 11:42 PM

मंच सजा, टीमें तैयार: सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 का आगाज़ 17 दिसंबर से

  • कैप्टंस मीट व जर्सी लॉन्च के साथ लीग का शेड्यूल जारी, पहले दिन खेले जाएंगे आठ मैच

लखनऊ। सिंधी समाज के युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पिछले काफी सालों से आयोजित हो रही सिंधी प्रीमियर लीग की शुरुआत इस साल 17 दिसंबर से होगी। इससे पूर्व सोमवार को कैप्टंस मीट, टीम जर्सी लान्चिंग और मैच के शेड्यूल के साथ लीग का माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 का यह समारोह ऑरनेट बैंक्वेट, कामर्शियल प्लाट – टू, वृंदावन कालोनी में हुआ।

मारोह में मुख्य अतिथि रंजन कुमार (आईएएस, प्रमुख सचिव, आयुष, फूड सेफ्टी व ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन), सम्मानित अतिथि बाबा साई मोहन लाल जी (शिव शांति आसूदाराम आश्रम, लखनऊ) व विशिष्ट अतिथि आयुष सेहता (विख्यात संगीतकार) मौजूद रहे। अतिथिगण ने प्रदेश भर से आई प्रतिभागी टीमों के कप्तानों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और लीग को युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताया।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस बार भी लीग के मैच 17 से 21 दिसंबर तक आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर के मैदान में खेले जाएंगे। लीग की प्रतिभागी 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने पूल में तीन लीग मैच खेलेगी जिसके बाद हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

लीग के संयोजक भीमेश अठवानी, सतेंद्र भवनानी व कपिल सावलानी ने बताया कि टूर्नामेंट में पहले दिन आठ मैच खेले जाएंगे और 20 दिसंबर तक लीग मैच होंगे और इसी तारीख से नाकआउट मैच भी शुरू हो जाएंगे। वहीं इस वर्ष लीग को और आकर्षक बनाने के लिए वेटरन वर्ग की चार टीमें भी नॉकआउट आधार पर मुकाबले खेलेंगी, वहीं जूनियर वर्ग में दो टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया जाएगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने बताया कि सिंधी प्रीमियर लीग युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देने के साथ सामाजिक एकता का भी सशक्त उदाहरण है। वहीं सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी ने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का आभार जताया।

लीग में हर मैच के मैन ऑफ द मैच के साथ विशेष पुरस्कार – मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन सहित विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि लीग का औपचारिक उद्घाटन 17 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि डा. महेंद्र सिंह (एमएलसी, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) के करकमलों द्वारा किया जाएगा, जबकि मैचों की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

आज समारोह में राकेश लाधानी, संजय गुरनानी, संजय आहूजा, राजाराम भगवानी सहित अजय डेंबला, हंसराज राजपाल, राजा राम भगवानी, अजय अठवानी, संदीप आहूजा, राज अठवानी, राकेश अठवानी, पुलकित राजपाल तथा अन्य मुखी गण भी मौजूद रहे।

प्रतिभागी टीमें

पूल ए : कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड, मेरी गोल्ड शिव सखी, सुगनामल गोण्डा सुपर किंग्स (गोण्डा), एबीसी चश्मेवाले सिल्वर स्ट्राइकर्स
पूल बी : ऑरनेट जेबी वारियर्स (रायबरेली), एडीएलडी टोयोटा 9 स्ट्राइकर्स (अयोध्या), पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर), रायल कैफे रायल स्ट्राइकर्स
पूल सी : एडीए आलमबाग रायल्स, लाइनेज काशी किंग्स (वाराणसी), अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री (रायबरेली), सिंध सुपर किंग्स
पूल डी : शीतल इंफ्रा द पिच बर्नर, टीम कंगारू, जेबी ग्रुप, एके इंफ्रा यूपी 65 (वाराणसी)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com