Friday - 18 July 2025 - 5:32 PM

4000 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म का सेट से तस्वीर वायरल, राम-लक्षम्ण को साथ देख फैंस हुए एक्साइटेड

मुंबई |  इस वक्त बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह मेगा बजट फिल्म लगभग 4000 करोड़ रुपये में बन रही है और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा के बाद दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। इस बीच फिल्म के सेट से भगवान राम और लक्ष्मण की जोड़ी की एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर और रवि दुबे साथ नजर आ रहे हैं।

राम-लक्ष्मण की जोड़ी दिखी साथ

हाल ही में टीवी एक्टर रवि दुबे ने फिल्म के सेट से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे खुद, फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी और रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में रवि ने लिखा, “धैर्य धनी है, महागुणी है, विश्व विजय है राम… लेजेंड्स की कंपनी में।” तस्वीर में तीनों बेहद साधारण और शांत लुक में दिख रहे हैं, जो फिल्म के पवित्र भाव को दर्शाता है।

इससे पहले भी रवि दुबे और रणबीर कपूर की एक और तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए थे। इस जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है और ‘रामायण’ के लिए बेसब्री और बढ़ गई है।

ये सितारे निभा रहे हैं मुख्य किरदार

इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, यश, रकुल प्रीत सिंह, सनी देओल, कुणाल कपूर, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और लारा दत्ता जैसे बड़े कलाकार भी शामिल हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म की शूटिंग का पहला चरण जुलाई की शुरुआत में ही पूरा किया गया है। ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा।

लोगों की प्रतिक्रिया

फैंस का कहना है कि फिल्म का इंतजार अब और मुश्किल हो गया है। राम-लक्ष्मण की जोड़ी को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार फिल्म के बीटीएस फोटो और वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-UP : डिजिटल अरेस्ट के पहले केस में 7 साल की सजा

इस मेगा बजट प्रोजेक्ट से जुड़े हर अपडेट को लेकर फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को एक नया स्तर देगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com