जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान किन आर्थिक हालात से गुज़र रहा है उसकी डराने वाली एक तस्वीर सिंध प्रान्त से वायरल हुए एक वीडियो में नज़र आई है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी अपने दो बच्चो को लेकर बाज़ार में खड़ा है और उन्हें पचास हज़ार रुपये में बेच रहा है.
पाकिस्तान के जेल विभाग में काम करने वाला यह पुलिसकर्मी अपने हालात से इतना मजबूर हुआ है कि सिर्फ पचास हज़ार रुपये में अपने दोनों बच्चो की बोली लगा रहा है. यह पुलिसकर्मी सिंध प्रान्त के घोटकी जिले का है. इस पुलिसकर्मी का नाम निसार लशारी बताया जा रहा है.

इस पुलिसकर्मी का दर्द यह है कि अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांगने पर जेल अधिकारी उससे रिश्वत मांग रहे हैं. उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं हैं. यही वजह है कि वह अपने बच्चो को बेचने को मजबूर हुआ है ताकि जो उसे खरीदेगा वह कम से कम उनका इलाज तो करा ही लेगा. बच्चे आँखों के सामने नहीं रहेंगे मगर सुरक्षित तो रहेंगे. इस पुलिसकर्मी का कहना है कि वह अपने अधिकारी की शिकायत करने का मन बना चुका था लेकिन शिकायत होने की भनक पाते ही उसका लरकाना में ट्रांसफर कर दिया गया.
https://twitter.com/ShSarmad71/status/1459509776329674753?s=20
यह वीडियो वायरल हुआ तो सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली को खबर मिली. उन्होंने न सिर्फ उसका ट्रांसफर रोकने का आदेश दिया बल्कि बच्चे का इलाज कराने के लिए उसे 14 दिन की छुट्टी भी देने को कहा.
यह भी पढ़ें : झांसी में पीएम मोदी करेंगे यह बड़े काम
यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव को मिला बड़ी अदालत में अपील का अधिकार
यह भी पढ़ें : महंगे पेट्रोल-डीज़ल के दामों से इस तरह से निबट रहा है श्रीगंगानगर
यह भी पढ़ें : एमएसएमई सेक्टर निभाएगा चुनाव में सबसे अहम भूमिका
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					