जुबिली न्यूज डेस्क
आजकल शादी को यादगार बनाने के लिए लोग अजीब-गरीब हरकते कर रहे है। अपनी शादी को यादगार बनाने के चक्कर में वे कुछ न कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जो उन्हें हंसी का पात्र बना देता है। वहीं, कई बार वे ऐसा कुछ भी कर जाते हैं, जो अवैध और गैरकानूनी तो होता ही है, जानलेवा भी साबित हो सकता है।

ऐसा ही एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जयमाल स्टेज पर धड़ल्ले से राइफल से फायरिंग करते हुए देखी जा सकती है। दुल्हन का यह स्वैग यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेज पर मेहमानों के सामने की गई इस हरकत को लेकर जमकर आलोचना की है। सोशल मीडिया पर दुल्हन की इस करतूत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी शादी के मौके पर जयमाल स्टेज पर राइफल से फायरिंग कर रही है। इसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन को जयमाल के बाद एक व्यक्ति राइफल देता है, जिससे वह पूरे स्वैग में फायरिंग करती है। दुल्हन का यह रूप देखकर वहां खड़े लोग हैरान रह जाते हैं।
यूजर्स ने दुल्हन जमकर सुनाया
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जिस समय वह राइफल से धांय-धांय कर रही है, तब वहां बाराती भी मौजूद हैं। जैसे ही राइफल से गोली निकलती है, बाराती हैरान होते हैं कि यह दुल्हन कैसी है, जो खुद कानून तोड़ रही है। अभी से इसके ऐसे लक्ष्ण हैं, तो आने वाले दिनों में यह कौन-कौन से गुल खिलाएगी।
ये भी पढ़ें-2024 में नीतीश ने बताया कैसे BJP को रोका जा सकता है
बहरहाल, यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद गजब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, यह तो पुष्पाराज है भाई। दूसरे यूजर ने लिखा, यह तो पहले से सेल्फ डिफेंस सीखकर आ रही है। ऐसे ही कई और कमेंट्स कर यूजर्स ने दुल्हन को खरी-खोटी सुनाई है। कुछ ने तो दूल्हे को अगाह तक कर दिया कि अभी भी टाईम है संभल जाओ…
ये भी पढ़ें-तीन मासूम बेटियों की हत्या कर थाने पहुंची मां,वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
