जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। दारोगा 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ। टीम ने रिश्वत के पैसों सहित आरोपी दारोगा को कैंट पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
आरोपी दरोगा आशीष मिश्रा जिले की बेलघाट थाना के कुरी बाजार का चौकी इंचार्ज है। वहीं वादी से मुकदमें की विवेचना में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।

पीड़ित की शिकायत पर गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते दरोगा आशीष मिश्रा को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है।
इसको लेकर प्रभारी देव प्रकाश रावत का कहना है कि बेलघाट थाना के कुरी बाजार निवासी अजय कुमार ने शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके भाइयों पर दर्ज मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में दरोगा आशीष मिश्रा डेढ़ लाख घूस मांग रहे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
