जुबिली स्पेशल डेस्क
लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है। राफेल नडाल ने खिताबी मुकाबले में नार्वे के कैस्पर रूड को आसानी से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
उन्होंने एक बार फिर साबित किया गया है कि वो क्ले कोर्ट का किंग है। नडाल ने फाइनल मुकाबले में रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से पराजित कर फ्रेंच ओपन का खिताब एक बार फिर जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखी है।
- नडाल का ये करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है
- वो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की रेस में रोजर फेडरर(20)
- नोवाक जोकोविच(20) से 2 कदम आगे निकल गए हैं
- नडाल ने साल 2005 से 2022 तक 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं
- इसके अलावा उन्होंने दो-दो ऑस्ट्रेलियन ओपन
- विंबलडन और चार यूएस ओपन खिताब जीते हैं
King of Clay x 14 👑@RafaelNadal remains undefeated in Paris finals, conquering Casper Ruud 6-3, 6-3, 6-0 for a 14th title#RolandGarros pic.twitter.com/GctcC17Ah8
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
ये उनका रिकॉर्ड 14वां मौका है, जब नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपनी बादशाहत को साबित किया है। इस मैच में नार्वे के कैस्पर रूड शुरू से नडाल के सामने कमजोर रहे।