जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की धमक भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखने को खूब मिलती है। हालांकि बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपना दम-खम दिखाते हैं लेकिन उनको असली पहचान बॉलीवुड से भले ही मिलती। हालांकि हाल के दिनों में देखा गया है कि इन कलाकारों ने सिनेमा में खूब नाम कमाया है।
अब हालात पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में अगर कोई कलाकार नहीं चला है तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाता है और अब ठीक उसी तरह भोजपुरी सिनेमा के सहारे वो अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब रहता है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया है ।
भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह एक बड़ा नाम है और उनकी धमक पूरे भोजपुरी सिनेमा में देखने को मिलती है। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वाली सनी लियोनी को भोजपुरी सिनेमा खूब भा रहा है।

दरअसल भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह और बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सनी लियोनी का एक वीडियो पांच जनवरी को रिलीज हुआ है और वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पवन सिंह के जन्?मदिन पर 5 जनवरी 2024 को रिलीज उनके नए गाने ‘तेरी लाल चुनरिया’ ने नया रेकॉर्ड बनाया है। यूट्यूब पर ‘डीआरजे रिकॉर्ड्स’ के चैनल पर रिलीज इस गाने ने 16 घंटे में ही 2 मिलियन व्यूज का नया रेकॉर्ड बनाया है। ऐसे में लोगों में इस गाने का क्रेज लगातर बढ़ रहा है।
इस गाने में सनी लियोनी सफेद रंग की घाघरा चोली में लाल चुनरिया पहन रखी है और वो गजब की खूबसूरत लग रही है जानकी पवन सिंह भी सफेद आउटफिट में हैं। इस खूबसूरत गीत के बोल रश्मि विराज ने लिखे हैं, जबकि पवन सिंह ने ज्योतिका तंगरी के साथ इसे गाया है। म्यूजिक डायरेक्टर जावेद और मोहसिन हैं।
सनी लियोनीआए दिन सोशल मीडिया खासकर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी परफेक्ट फिगर की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती है और लोग उनकी खूबसूरती और परफेक्ट फिगर के दीवाने होते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट की है और इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। सनी लियोनी का कातिलाना अंदाज को देखने की होड़ मची हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				