जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर विवादित बयान देकर माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ जंग की धमकी देते हुए कहा कि इस बार अगर युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की “बहुत बड़ी जीत” होगी।

ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के टीवी चैनल समा टीवी से बातचीत में कहा, “अगर आप इतिहास में जाएं तो हिंदुस्तान सिर्फ एक बार रियासत की हैसियत से एक इकाई रहा है और वो भी औरंगजेब के वक्त में। वह कभी एक मुल्क नहीं रहा। हमने तो मुल्क बनाया है, अल्लाह के नाम पर बनाया है।”
उन्होंने आगे कहा, “आप देखें तो ऊपर से नीचे तक हमारे बीच कितने झगड़े चल रहे हैं। उत्तर से दक्षिण तक यही हालात हैं। यही चीजें बहुत प्रभाव डालती हैं। मेरा खयाल है कि फिर से जंग के हालात बन रहे हैं और इस बार जंग हुई तो अल्लाह हमें पहले से ज्यादा बड़ी फतेह देगा।”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान उस समय आया है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। ख्वाजा आसिफ इससे पहले भी कई बार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय वायुसेना को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी।
भारत पहले भी पाकिस्तान को सबक सिखा चुका है। आतंकवादी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कई बार जवाबी कार्रवाई की है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया था और पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा था।
भारत सरकार ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि किसी भी आतंकी गतिविधि या युद्ध भड़काने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान के नेता अक्सर घरेलू राजनीतिक और आर्थिक संकटों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं।
ये भी पढ़ें-महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, RJD को 135 तक और कांग्रेस…
फिलहाल भारत की ओर से ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार भारत किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
