Friday - 22 August 2025 - 9:52 AM

RJD से निष्कासित तेज प्रताप का बड़ा आरोप-5 परिवारों ने रचा राजनीतिक षडयंत्र

जुबिली स्पेशल डेस्क

आरजेडी से बाहर किए गए तेज प्रताप यादव लगातार “जयचंद” का नाम लेकर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने दावा किया है कि उनके खिलाफ पांच परिवारों ने मिलकर बड़ा षडयंत्र रचा है।

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा – “मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवारों ने मिलकर समाप्त करने की कोशिश की। मैंने कभी किसी के खिलाफ साजिश नहीं रची, लेकिन इन लोगों ने मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को तहस-नहस कर दिया।”तेज प्रताप ने  ‘लिखा मैंने सबको आगाह किया था कि सभी को ऐसे लोगों से बचना चाहिए. खासकर इन पांच परिवारों से, जिनका हम पर्दाफाश करके रहेंगे।इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाया है। मेरी राजनीति को रोकने की कोशिश की. इन लोगों की घटिया मानसिकता को बिहार की जनता भी देखेगी और देश की जनता भी।’

उन्होंने कहा कि गुरुवार को वे इन पांच परिवारों के “चेहरे और चरित्र” को जनता के सामने लाएंगे और हर षडयंत्र का पर्दाफाश करेंगे।

ये भी पढ़ें-हंगामे में डूबी संसद! जनता के 204 करोड़ डूबे

मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने यह भी कहा कि पटना से भागने की कोशिश करने वाला एक “जयचंद” उनके डर से नहीं भाग पाया। उनका आरोप है कि इन लोगों ने उनके करियर को बदनाम करने की पूरी कोशिश की।

तेज प्रताप ने यहां तक कहा कि उन्हें शक है – “चुनाव से पहले आरएसएस-भाजपाइयों से पैसा लेकर इन लोगों ने मेरी छवि को खराब किया, क्योंकि युवाओं में मेरा क्रेज है।”

ये भी पढ़ें-लखनऊ की मुमताज खान को मिला एशिया कप टीम में जगह, शहर में खुशी की लहर

उन्होंने साफ किया कि जिन पर वह आरोप लगा रहे हैं, वे न तो उनके परिवार से जुड़े हैं और न ही अब आरजेडी में हैं। तेज प्रताप का कहना है कि वे कोर्ट भी जाएंगे और केस भी दर्ज कराएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com