साउथैंप्टन। विश्व कप में टीम इंडिया का अभियान शानदार रहा है अब तक। टीम इंडिया की बल्लेबाजी रंग में नजर आ रही है लेकिन इस दौरान टीम को दो झटके भी लग चुके हैं।
पहले शिखर धवन विश्व कप से चोटिल हो कर बाहर हो गए है जबकि भुवी भी तीन मुकाबाले के लिए टीम से आउट है। उधर विजय शंकर को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक विजय शंकर चोट लगी लेकिन उतनी गम्भीर नहीं है। टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर विजय शंकर बुधवार नेट सेशन के दौरान बुमराह की गेंद पर चोटिल हो गए है लेकिन अभी उनकी चोट को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा है।
विश्व कप में शिखर धवन के बाहर होने के बाद पंत को टीम में जगह दी गई है हालांकि वह अभी शायद ही खेल सके क्योंकि विजय शंकर नम्बर चार पर मजबूत दावेदार नजर आ रहा है। विजय शंकर पाक के खिलाफ खेले थे ऐसे में वह अगले मुकाबले में भी नजर आ सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
