जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रवींद्र जडेजा अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद ऑस्ट्रेलिया में रवींद्र जडेजा ने सर्जरी कराई है।
उन्हें ठीक होने में छह सप्ताह का समय लगेगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। भारत ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पराजित किया है।

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट टीम पर मेहरबान हुआ बीसीसीआई, दिया इतना बोनस
यह भी पढ़े : गाबा में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही 2-1 से दी मात
यह भी पढ़े : IPL की तरह रणजी ट्रॉफी भी करा कर मानेंगे BCCI बॉस
इस टेस्ट सीरीज के दौरान जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इस वजह से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है की उन्हें ठीक होने में छह सप्ताह का समय लगेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
- टेस्ट सीरीज पहला टेस्ट: 5 से 9 फरवरी: चेन्नई
- दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी: चेन्नई
- तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी: अहमदाबाद (मोटेरा में डे-नाइट)
- चौथा टेस्ट: 4 से 8 माचर्: अहमदाबाद
टी-20 इंटरनेशनल सीरीज
- पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च : अहमदाबाद
- दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च : अहमदाबाद
- तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च : अहमदाबाद
- चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 माचर्: अहमदाबाद
- पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च : अहमदाबाद
- वनडे सीरीज पहला वनडे: 23 मार्च : पुणे
- दूसरा वनडे: 26 मार्च : पुणे
- तीसरा वनडे: 28 मार्च : पुणे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
