जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर एक छात्र मोबाइल पर बड़े मजे से पोर्न फिल्म देख रहा था लेकिन इस दौरान दो लोगों ने उसे डराकर पैसे भी ऐठ लिया है।
दरअसल छात्र को यह डर सता रहा था कि उसकी यह हरकत किसी और को पता न चल जाये इस वजह से काफी डर गया था। इसका बड़ा फायदा फर्जी साइबर पुलिस ने उठा लिया और उससे बीस हजार रुपये ठग भी लिए।
बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई में मोबाइल पर पोर्न क्लिप देखने के दौरान छात्र से दो लोगों ने बात की और खुद को साइबर क्राइम विभाग का सदस्य बताया और कहा कि वे लोग उसे डराने लगे और कहा कि वो अपने मोबाइल पर पोर्न क्लिप देख रहा था और इस मामले में उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया जाएगा।

इसके बाद छात्र पूरी तरह से डर गया और उसके राज खुलने का डर भी सताने लगा। इतना ही नहीं छात्र ने इस पूरी घटना पर माफी मांगी और कहा कि आगे वो ऐसा नहीं करेगा लेकिन फर्जी साइबर पुलिस ने इसपर नहीं मानी और इस गैंंग ने बीस हजार रुपये मांगे।
इसका नतीजा यह रहा कि छात्र ने अपने पिता के अकाउंट से किसी तरह से 20 हजार रुपये ठगों को भेज दिए। हालांकि इस घटना पर पर्दा तब उठा जब छात्र के एक रिश्तेदार ने इस पूरी घटना की जानकारी ली और फिर इसके परिवार वालों पुदुकोट्टाई पुलिस की साइबर टीम को छात्र के साथ हुई घटना की जानकारी दी।
इस मामले में गुरुवार पुलिस ने गणेश और प्रकाश नाम के दो लोगों को दबोचा है। दोनों ने अपनी जुर्म स्वीकार किया है और इस तरह से कई छात्रों को ठगा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
