जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने टिकटाक और पबजी गेम पर बैन लगाने का फैसला किया है. अफगानी युवाओं में बेहद लोकप्रिय इन दोनों मोबाइल एप्स के बारे में तालिबान को लगता है कि यह युवाओं को भटका रहे हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्ज़ा जमाने के बाद फिल्मों, टीवी धारावहिकों और संगीत पर पहले ही प्रतिबन्ध लगा दिया था. इन प्रतिबंधों के बाद युवाओं ने अपना सारा ध्यान टिकटाक और पबजी पर केन्द्रित कर दिया लेकिन अब अफगानी युवा इन्हें भी नहीं चला पाएंगे.
तालिबान सरकार ने अपने दूसंचार मंत्रालय को आदेश दिया है कि युवाओं को भटकाने वाले यह दोनों एप्स तत्काल बंद कर दिए जाएं. इसके साथ ही तालिबान ने टीवी चैनलों को भी आगाह किया है कि वह कोई भी अनैतिक सामग्री का प्रसारण न करें. चैनलों पर धार्मिक सामग्री और समाचार के अलावा कुछ भी दिखना नहीं चाहिए.

तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद महिलाओं को लेकर जो कड़े तेवर दिखाए थे और लड़कियों की शिक्षा को बंद करने जैसे कड़े फैसले लिए थे उनमें हालांकि कमी आई है, तालिबान का रुख महिलाओं को लेकर कुछ नरम हुआ है लेकिन महिलाओं पर सरकारी नौकरी करने और विदेश यात्रा पर पूरी तरह से रोक है. महिलायें अफगानिस्तान में भी एक शहर से दूसरे शहर के बीच अकेले यात्रा नहीं कर सकतीं. महिलाओं को दूसरे शहरों में जाने के लिए अपने पुरुष रिश्तेदार के साथ ही जाना होगा.
अफगानिस्तान की 38 मिलियन आबादी में से सिर्फ चार मिलियन लोग ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. इनमें भी टिकटाक और पबजी का इस्तेमाल करने वाले बहुत कम हैं लेकिन तालिबान सरकार ने साफ़ कर दिया है कि जिन मोबाइल एप से युवा पीढ़ी भटक रही है उसे बंद कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : वादे से मुकरी तालिबान सरकार, नहीं खुले लड़कियों के लिए हाई स्कूल
यह भी पढ़ें : भुखमरी से जूझ रहा अफगानिस्तान, तालिबान ने कहा अमेरिका हमारे जब्त पैसे लौटाए
यह भी पढ़ें : तालिबान का नया फरमान, पुरुषों के दाढ़ी और बाल कटवाने…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
