जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान से अमरीकी फौजों की रवानगी के बाद तालिबान ने वहां अपना कब्ज़ा जमाना शुरू कर दिया है. अफगानी सेनायें हालांकि लगातार तालिबान से मोर्चा ले रही हैं मगर हालात ऐसे बन गए हैं कि तालिबान अब तक अफगानिस्तान के 140 शहरों पर अपना कब्ज़ा जमा चुका है.

अफगानिस्तान के कई हिस्सों में तालिबान और अफगानी सुरक्षा बलों में आमने-सामने की जंग चल रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान दोनों के बीच 28 झड़पें हुईं. इस दौरान अफगानिस्तान के 40 नागरिकों की मौत हो गई और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में महिलाओं के अलग से जेल…
यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम में जज के जबड़े और सर की हड्डियां टूटी मिलीं
यह भी पढ़ें : क्रांतिकारी हो सकता है ऑनलाइन पेमेंट की दिशा में पीएम मोदी का यह कदम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
तालिबान ने अब शहरी आबादी पर भी हमला शुरू कर दिया है. अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अत्मार ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर तालिबान की मदद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैय्यबा, तहरीक-ए-तालिबान, अन्सारुल्लाह, अलकायदा, पूर्वी तुर्किस्तान, इस्लामिक मूवमेंट, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ उज्बेकिस्तान आदि संगठन तालिबान की मदद कर रहे हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
