जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्पर्धाओं में सेमीफाइनल में जगह बनाई।
महिला एकल में शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा और 16 वर्षीय उभरती स्टार तन्वी शर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार में प्रवेश किया। वहीं महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों में भी भारतीय जोड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल टिकट पक्का किया।

पुरुष एकल में पूर्व विश्व नंबर-1 के. श्रीकांत को प्रियांशु राजावत के रिटायर हर्ट होने का लाभ मिला और वे सेमीफाइनल में पहुंच गए, जहां उनका सामना हमवतन मिथुन मंजूनाथ से होगा।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उन्नति हुड्डा ने सातवीं वरीय रक्षिता श्री संतोष रामराज को कड़े संघर्ष में 21-15, 13-21, 21-16 से हराया। एक घंटे 16 मिनट चले इस मुकाबले में उन्नति ने निर्णायक गेम में बेहतरीन नियंत्रण दिखाया।
पिछले वर्ष उन्नति का सफर सेमीफाइनल में पीवी सिंधु से हारकर खत्म हुआ था। इस बार वह फाइनल में जगह बनाने के लिए चौथी वरीय तुर्किये की नेस्लिहान अरीन से भिड़ेंगी, जिन्होंने इशारानी बरुआ को 21-19, 13-21, 21-15 से मात दी।

दूसरी ओर, पिछले दौर में ओलंपिक पदक विजेता को हराकर हेडलाइन में आईं 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए हांगकांग–चीन की लो सिन यान हैप्पी को 21-13, 21-19 से पराजित किया। अब तन्वी का सामना पांचवीं वरीय जापान की हीना अकेची से होगा, जिन्होंने तीसरी वरीय चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-8, 21-15 से हराया।

पुरुष एकल में श्रीकांत और मिथुन आमने-सामने
पांचवीं वरीय के. श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में पहला गेम 21-14 से जीता था, जब दूसरे गेम में 11-4 की बढ़त के दौरान प्रियांशु राजावत टखने की चोट के कारण मैच छोड़ने को मजबूर हुए। प्रियांशु को इससे पहले अंगूठे में खिंचाव की भी शिकायत थी।
अब सेमीफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला मिथुन मंजूनाथ से होगा, जिन्होंने मनराज सिंह को 21-18, 21-13 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। पिछले दौर में दिग्गज एच.एस. प्रणय को हराकर सुर्खियों में आए मनराज इस मैच में लय नहीं बटोर सके।

युगल स्पर्धाओं में भी भारत की धाक
महिला युगल में पिछली विजेता और शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने तुर्किये की नाज़लिज़न इंजी व बेंगिसु एरचेतीन को सीधे गेम में 21-15, 21-16 से हराया।
मिश्रित युगल में हरिहरन अम्साकरुनन व त्रिशा जॉली की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की अंडिका रमाडियनसयाह व नोजोमी शिमिज़ु को 21-18, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अन्य प्रमुख परिणाम
पुरुष एकल
-
जापान के मिनोरू कोगा ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-19, 12-21, 22-20 से हराया।
-
हांगकांग के जेसन गुनावन ने आठवीं वरीय डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 20-22, 21-16, 21-19 से पराजित कर उलटफेर किया।
मिश्रित युगल
-
सातवीं वरीय थाईलैंड की पक्कापोन तीरारतसाकुल/सप्सिरी तेरत्तनाचाईन ने मलेशिया की वी यी हर्न/वानी गोबी को 21-14, 21-11 से हराया।
-
चौथी वरीय इंडोनेशिया के मरवान फाज़ा/ऐस्युह सलसबीला पुत्रि ने भारत के निथिन एचवी/श्रीनिधि नारायणन को 21-11, 21-12 से मात दी।
-
आठवीं वरीय इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह/बर्नाडिन अनिंदिया वारदाना ने तीसरी वरीय मलेशियाई जोड़ी तियेन सी/लिम चिउ सिएन को 21-15, 12-21, 21-10 से हराया।
महिला युगल
-
सातवीं वरीय मलेशिया की ओंग शिन यी/कारमेन तिंग ने भारत की श्रुति मिश्रा/प्रिया कोंज़ेंगबम को 21-13, 22-20 से हराया।
-
दूसरी वरीय चीनी ताइपे की सुंग शुओ-युन/यू चिएन हुई ने लिन जिआओ मिन/वांग यू किआओ को 21-9, 21-10 से हराया।
-
छठीं वरीय जापान की काहो ओसावा/माई तानाबे ने इंडोनेशिया की इश्याना स्याहिरा मैडा/रिंजानी क्विननारा नास्टिन को 21-16, 21-10 से हराया।
पुरुष युगल
-
तीसरी वरीय मलेशिया के ल्वी शेंग हाओ/चिया वेइजिए ने यूएई के देव अय्यप्पन/धीरेन अय्यप्पन को 21-18, 21-13 से मात दी।
-
मलेशिया के मुहम्मद फ़ाइक/लोक हांग क्वान ने जापान के मास्युकी ओनोडेरा/दाइगो तानिओका को 21-16, 21-15 से हराया।
-
छठीं वरीय मलेशिया के के एरन ताय/कांग खाई शिंग ने भारत के एम.आर. अर्जुन/हरिहरन अम्साकरुनन को रोमांचक मुकाबले में 22-20, 14-21, 21-13 से हराया।
-
सातवीं वरीय रूस के रोडियन अलीमोव/मकसीम ओग्लोब्लिन ने चौथी वरीय चीनी ताइपे की जोड़ी ह्वांग जुई-शुआन/झी-वेई हे को 21-11, 21-16 से हराया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
