जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अजापान के नोजोमी ओकुहारा ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के तीसरे दिन भारत के उन्नति हुडा को सीधे मुकाबले में 21-9, 21-13 से पराजित कर भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले गए मुकाबले में जापान के अया ओहारी और भारत की अश्मिता चालिहा के बीच एकल मुकाबल हुआ, जिसमें अया अहोरी ने सीधे मुकाबले में अश्मिता को 21-7, 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरा मुकाबला भारत के उन्नति हुडा और जापान के नोजोमी ओकुहारा के बीच हुआ।

इसमें नोजोमी शुरू से ही दबदबा देखने को मिला और नोजोमी ने 21-9, 21-13 से उन्नति को हराकर अगले दौर अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं कोर्ट नम्बर तीन पर डबल मुकाबले में थाईलैंड के रुत्तनपाक ओउथोंग और जेनिचा सुजय की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी प्रणीव जोर्डन और मेलाती डेवा को 21-19, 21-15 से हराया और महिला डबल्स के अंतिम 16 में जगह बना ली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
