Thursday - 11 January 2024 - 7:19 PM

कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर स्वामी का तंज, कहा-आत्मनिर्भर मंत्र जाप…

जुबिली न्यूज डेस्क

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना की भयावहता को देखते हुए विपक्ष तो विपक्ष भाजपा के राज्यसभा सांसद ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

कोरोना टीकाकरण की गति और इसे कुछ लोगों तक सीमित रखने के सरकार के फैसले पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर तंज कसते हुए कहा कि हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए दूसरे देशों से वैक्सीन आयात करनी होंगी।

ये भी पढ़े : पंजाब से मुख्तार अंसारी को नहीं लायेगी यूपी पुलिस

भाजपा सांसद स्वामी ने ट्विटर पर लिखा है, “कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और हमारे पास वैक्सीन की कमी पड़ रही है। हम भारत में इस्तेमाल करने से ज्यादा वैक्सीन निर्यात कर रहे हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि हम जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली वैक्सीन आयात करें। हम पहले ही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका की कोविशील्ड को ब्रिटेन से आयात कर रहे हैं, इसलिए कोई आत्मनिर्भर का मंत्रजाप नहीं चलेगा।”

ऐसा पहली बार नहीं है जब भाजपा सांसद ने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हो। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कुछ खबरों का हवाला देते हुए कहा था कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर पारदर्शिता की जरूरत है।

ये भी पढ़े : आरोपी पुलिसवालों को बरी करने पर इशरत जहां की मां ने क्या कहा?

ये भी पढ़े : बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में EVM मिलने पर क्या बोली प्रियंका गांधी

उन्होनेें कहा था कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अब तक देश में कई लोगों की मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर की मौत कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के बाद हुई है। इस मामले को लेकर नीति आयोग से भी रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

भाजपा सांसद ने नीति आयोग को नोटिस भेज जवाब तलब करने की अपील की थी। हालांकि, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में ऐसा अब तक एक भी केस सामने नहीं आया है।

वैक्सीन लगने के बाद दुष्प्रभावों से जुड़े मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने हाल ही में समीक्षा की है जिसमें एक भी रक्त का थक्का जमने का मामला सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े : आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक

ये भी पढ़े : पुरुषों व महिलाओं के बीच बराबरी की खाई पाटने में लग सकते हैं 135.6 साल  

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com