जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार की राजनीति में हलचल तो आम बात है. वहीं बिहार की राजनीति से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बीजेपी बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने पटना के बाद दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए फिर से एक बार बड़ा दावा किया है. सुशील मोदी मीडिया से बातचीत में कहा कि जेडीयू में जल्द टूट हो सकती है. पार्टी के अंदर भगदड़ मचने वाली है.

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को नेता मान लिया है और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता दिया है, उसके बाद से ही जनता दल में विद्रोह की स्थिति है. कोई भी विधायक और सांसद न राहुल गांधी को स्वीकार करने और न ही तेजस्वी यादव को स्वीकार करने के लिए तैयार है.
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की NDA में वापसी पर कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने का कोई सवाल नहीं. गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया है. नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें तो NDA में वापसी नहीं होगी. नीतीश कुमार को हमने 17 साल तक ढोया है.
विधायक व सांसद बीजेपी नेता के संपर्क में
वहीं इससे पहले रविवार को भी सुशील मोदी ने दावा करते हुए कहा कि जेडीयू के कई विधायक और सांसद बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. कोई भी जेडीयू विधायक राहुल और तेजस्वी को नेता मानने को तैयार नहीं है. जिन विधायकों को लगता है राजद और कांग्रेस के साथ नहीं जीत सकते वे जेडीयू से अलग हो सकते हैं. इनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो नीतीश कुमार के साथ रहना नहीं चाहते हैं.
पार्लियामेंट कमेटी की बैठक
इस दौरान सुशील मोदी ने पार्लियामेंट कमेटी की बैठक पर कहा कि यह गोपनीय बैठक होती है. मैं इतना ही कह सकता हूं कि पर्सनल लॉ है, रिफॉर्म्स इन पर्सनल लॉ उस मुद्दे पर हमने लॉ कमीशन को बुलाया है. भारत सरकार के मंत्रालय को बुलाया है. बाकी मीटिंग में क्या होगा नहीं होगा यह गोपनीय मुद्दा रहता है. सभी पार्टी के लोग होंगे बैठक के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
