लखनऊ। सूर्या टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार का दिन रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा। सूर्या ग्राउंड पर खेले गए दो मुकाबलों में मेवरिक्स एकादश और पंजाब मेल की टीमों ने अपने-अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरे अंक हासिल किए।
मेवरिक्स एकादश की धमाकेदार जीत
पहले मुकाबले में मेवरिक्स एकादश का सामना ओल्ड मॉन्क्स यूनाइटेड से हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेवरिक्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बनाए।
टीम की ओर से सिद्धार्थ चतुर्वेदी सबसे चमकदार बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 38 गेंदों में 54 रन की लाजवाब पारी खेली। हालांकि, बाकी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और टीम का स्कोर मामूली ही रहा। गेंदबाजी में ओल्ड मॉन्क्स यूनाइटेड के काका, अखिलेश और अय्यर ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड मॉन्क्स यूनाइटेड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम सिर्फ 82 रन पर सिमट गई। मेवरिक्स के गेंदबाज सिद्धू ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। शुभम और पीयूष ने भी शानदार प्रदर्शन कर 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह मेवरिक्स एकादश ने यह मैच 46 रन से जीत लिया।
पंजाब मेल की शानदार वापसी
दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब मेल का सामना लखनऊ सुपर स्ट्राइकर से हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम मजबूत शुरुआत करने में नाकाम रही और महज 83 रन पर ढेर हो गई।
पंजाब के गेंदबाज विक्की ने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब मेल ने प्रभजोत सिंह की 43 रन की दमदार पारी के सहारे 7 विकेट शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
दोनों ही मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के रोमांच को और बढ़ा दिया।